सोलन में बघाट टैक्सी यूनियन ने अपनी समस्या को लेकर आरटीओ सोलन से की मुलाकात

Spread the love

सोलन में टैक्सी चालकों को बला बला एप्प के माध्यम से सवारिया ले जाने वाले टैक्सी चालकों से इन दिनों खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह अवैध तरीके से लोगों को बस किराए से भी कम किराए में ले जा रहे हैं जिस कारण टैक्सी चालकों का काम पूरी तरह से ठप्प होता जा रहा है।

इसी समस्या को लेकर मंगलवार को बघाट टैक्सी यूनियन ने आरटीओ सोलन से मुलाकात कर उन्हें समस्या के बारे में अवगत करवाया है टैक्सी यूनियन के प्रधान का कहना है कि बला बला एप्प के माध्यम से लोगों को टैक्सी की सुविधा मिल रही है जो की अनऑथराइज्ड है ।

उन्होंने कहा कि इसके बारे में पहले भी शिकायत दी जा चुकी है लेकिन अब यह लोग सोलन से शिमला तक भी सवारियों को बस किराए से कम किराए में ले जाने का कार्य कर रहे हैं जिसका वे विरोध करते हैं क्योंकि उनका कामकाज पूरी तरह से ठप्प होने की कगार पर पहुंच चुका है उन्होंने आरटीओ सोलन को ज्ञापन देकर इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।