पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने इतिहास रचते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम शूटिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस प्रतियोगिता में भारतीय जोड़ी ने कोरिया की ली ओन्हो और ओह ऐ जिन की जोड़ी को 16-10 के बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की।
इससे पहले, रविवार को मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस जीत के साथ ही मनु भाकर ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई थीं। अब, एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतकर, मनु ने एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। आजादी के बाद से किसी भी भारतीय एथलीट ने एक ही ओलंपिक में दो पदक नहीं जीते थे।मनु और सरबजोत की इस जीत ने भारतीय शूटिंग में एक नया इतिहास लिखा है और देश के लिए गर्व का क्षण प्रदान किया है। उनकी यह उपलब्धि भारतीय खेल इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जोड़ती है।