सावन माह का पहला सोमवार आज, एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में लगा भक्तो का तांता

Spread the love

सावन माह का पहला सोमवार आज, एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में लगा भक्तो का तांता, व्रत रखकर विधि विधान से की जा रही पूजा अर्चना

सावन महीने का पहला सोमवार आज है ऐसे में सुबह से ही भगवान शिव को मनाने के लिए भक्तों की लाइनें शिवालय मन्दिरो में लगी है। एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में भी भक्तों का तांता सुबह से लगा हुआ है।

जहां भक्त दूध, भांग बेलपत्र, चावल और अन्य चीजों से स्नान कर रहे है। हालांकि आज मौसम खराब है लेकिन बारिश होने के बावजूद भक्त भगवान शिव के दर्शन करने के लिए मन्दिर पहुंच रहे हैं।

लोगो का कहना है कि भगवान शिव की आराधना तो वे हर दिन करते हैं लेकिन सावन माह में भगवान शिव की असीम कृपा अपने भक्तों पर रहती है इस दौरान व्रत रखकर भगवान शिव की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने से भगवान शिव खुश होते है और भक्तों की हर मनोकामना को पूरा करते है।