हरेला पर्व पर पर्यावरण समिति ने विला राउंड में रोपे सैकड़ों पौधे

Spread the love

पर्यावरण समिति नाहन ने शहर के विला राउंड में पौधरोपण कर प्रदेशभर में प्रकृति संरक्षण का सकारात्मक संदेश दिया। “पर्यावरण सुरक्षा हमारा लक्ष्य” और “हरेला” पर्व के तहत, मंगलवार को समिति ने सदस्यों के साथ मिलकर विला राउंड में हमेशा की तरह खूब पौधे रोपे।इस अवसर पर, समिति के अध्यक्ष डॉ. सुरेश जोशी ने बताया कि आज पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड में वृक्षारोपण का पावन पर्व “हरेला” के रूप में मनाया जाता है। इस पावन पर्व के अवसर पर शहर में भी वृक्षारोपण अभियान के तहत  विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं, जिनमें जकरांदा, पीपल, गुलमोहर, आंवला, बरगद, नीम, कनक, चम्पा, केशिया, सानक, अर्जुन, और गुल्लक्का इत्यादि शामिल हैं।

डॉ जोशी ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों के इको क्लब के सहयोग से पिछले 24 वर्षों सेसमिति विला राउंड के संरक्षण में अपना योगदान देती आ रही है। इसी के फलस्वरूप यह क्षेत्र प्रकृति के अनुपम संरक्षण की मिसाल बन गया है और हर दिन इस सुंदर जगह में सैंकड़ों लोग सुबह-शाम सैर के लिए आते हैं। उन्होंने सैर पर आने वाले लोगों से सैरगाह के सरंक्षण हेतु रोपित पेड़-पौधों के प्रति साकारात्मक आस्था रखने पर जोर दिया। साथ ही सैरगाह में प्लास्टिक के कूड़े को न फेंकने व साफ सुथरा रखने की अपील की।

इस अवसर पर प्रो. अमर सिंह, के सी. सोहल, ओंकार जमवाल, प्रो हेमंत कुमार, डॉ. श्रीकांत अकेला, विजरा तोमर, प्रेरणा भारद्वाज, चेतना शर्मा, के एल पराशर, योगी गिरीश शर्मा, जसविंद्र वर्मा, सुभाष शर्मा, ललित शर्मा, प्रज्ञा जोशी, और अनंत जोशी जैसे सदस्यों ने भी पौधारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी निष्ठा को प्रकट किया।