हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला की नाबालिग छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया है। बेटी के गर्भवती होने का पिता को पिछले कल ही पता चला और देर शाम तक बेटी ने अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बाद पिता
की शिकायत पर ठियोग पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।सूचना के अनुसार, छात्रा 11 कक्षा में पढ़ाई करती है। पिछले कल अचानक उसके पेट में दर्द उठा। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले
गए। जहां पर डॉक्टरों ने जब उसकी जांच की तो पता चला कि वह गर्भवती है और यह प्रसव पीड़ा हो रही है। कुछ देर में स्टूडेंट ने एक बच्चे को जन्म दे दिया।इसके बाद पिता ने पुलिस को शिकायत दी।पुलिस ने मामला जरूर दर्ज कर दिया है। मगर अभी छात्रा से पूछताछ नहीं कर पाई, क्योंकि छात्रा अभी पीड़ा में है और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। छात्रा के बयान के बाद उसके साथ हैवनियत करने वाले आरोपी का पता चल पाएगा।अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65 (1) और पॉक्सोएक्ट अधिनियम छह के तहत मामला दर्ज कर दिया है।
इस मामले में पुलिस ने मत्याना निवासी एक युवक को हिरासत में लिया है। हालांकि अभी उसकी औपचारिक गिरफ्तारी नहीं की। आरोपी की गिरफ्तारी छात्रा के बयान के बाद होगी ।