हरिपुरधार क्षेत्र के बड़ोल पंचायत के पंजाह गांव में सिलेंडर फटने से एक लकड़ी के मकान में आग भड़क गई। इस दौरान सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ। जिस कारण आग की लपटों ने जगदीश के पूरे मकान को अपने आग़ोश में ले लिया। देखते ही देखते मकान राख हो गया। इस पूरी घटना में करीब 5 से 6 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।
जानकारी के मुताबिक जगदीश मंगलवार शाम को घर पर चाय बना रहा था। इस दौरान जगदीश चाय को गैस पर रखकर खुद बाहर चला गया। जैसे ही जगदीश को भनक लगी कि वह चाय को गैस पर रखकर आया है तो वह तुरंत भाग कर गया। इस दौरान सिलेंडर बंद करते समय उसमें आग लग गई। अफरा-तफरी में सिलेंडर नीचे गिर गया और आग ओर भयानक हो गई। मकान में देवदार की लकड़ी लगी थी, जिस कारण आग तेजी से फ़ैल गई।
गनीमत यह रही कि इस दौरान जगदीश घर पर अकेला ही मौजूद था। जगदीश तुरंत भागकर घर से बाहर गया। ग्रामीणों ने जैसे ही घर पर आग की लपटों को देखा तो तुरंत आग बुझाने में जुट गए। लेकिन इसके कुछ देर बाद सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिस कारण पूरा मकान आग की लपटों की चपेट में आ गया। देखते ही देखते मकान राख में तब्दील हो गया। पीड़ित परिवार की माने तो आग की इस घटना में 5 से 6 लाख का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार को प्रशासन द्वारा 10 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है।