बिलासपुर 7 मार्च – सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अधिकृत जन चेतना कला मंच के कलाकारों ने ग्राम पंचायत मलांगण और झबोला में हिमाचल प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। कलाकारों ने ग्रामीणों को सहारा योजना के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पार्किसन, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, थैलेसीमिया, कैंसर रोग, हीमोफीलिया, गुर्दे की विफलता, पैरालिसिस तथा इसके अतिरिक्त कोई अन्य रोग जो स्थाई रूप से किसी रोगी को अक्षम करते हैं उन्हें प्रतिमाह 3000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे में जागरूक किया। कलाकारों ने ग्रामीणों को कोविड एसओपी की अनुपालना करने का आग्रह किया ताकि कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान मलांगण जोगिन्द्र पाल, उप प्रधान सर्वजीत तथा ग्राम पंचायत प्रधान झबोला मीरा देवी, वार्ड सदस्य प्यार सिंह उपस्थित रहे।