चुनावी व्यय की निगरानी के लिए अतिरिक्त टीमों किया गया का गठन

Spread the love

लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन व्यय निगरानी प्रणाली (ईईएमएस) के तहत चुनावी व्यय की प्रतिदिन निगरानी के लिए अतिरिक्त टीमों का गठन किया गया है। इस बारे में ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

आदेशों के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक अतिरिक्त उड़न दस्ते (यूनिट-4) व स्टेटिक सर्विलांस टीम (टीम-4) की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त 54-कसौली (आजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक-एक अतिरिक्त उड़न दस्ता (यूनिट-5) व स्टेटिक सर्विलांस टीम (टीम-5) तैनात की गई है।