चम्बा-पठानकोट एनएच पर नए बस अड्डे के समीप दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत होने से उनमें दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को तुरंत मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार देर रात वरुण सोनी निवासी मोहल्ला बनगोटू चम्बा शहर अपनी कार में सवार होकर घर की ओर जा रहा था। जब वह नए बस अड्डे के समीप ततवाणी नामक स्थान के समीप पहुंचा तो भरमौर की तरफ से आई एक कार के साथ उसकी कार की टक्कर हो गई। यह कार गौतम निवासी गांव रेटन डाकघर सियूंर तहसील भरमौर चला रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा भिजवाया। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी कलमबद्ध किए। चम्बा शहर के चौकी प्रभारी हंसराज ने बताया कि फिलहाल दोनों घायलों का मेडिकल कॉलेज चम्बा में उपचार चल रहा है। पुलिस मामला दर्ज करके हादसे के विस्तृत कारणों की जांच में जुट गई है।