घनागुघाट बाजार से सामान खरीदकर अपने दोस्त के साथ घर लौट रहे एक व्यक्ति के साथ हमला करने और उसके साथ मारपीट करने और उसका मोबाइल फोन छीनने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास की पड़ताल की जा रही है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार घनागुघाट निवासी धनीराम ने अर्की थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार को शाम करीब 6 बजे शाम जब वह घनागुघाट दुकान से सामान खरीद कर अपने दोस्त के साथ अपने घर जा रहा था तो घनागुघाट निवासी धर्मेन्द्र ने इनका रास्ता रोककर इनके साथ मारपीट की तथा उसका मोबाइल फोन छीन लिया और जेब से दो हजार की नकदी निकाल ली । धर्मेन्द्र कुमार ने इनके साथ गाली गलौच करके जान से मारने की धमकियाँ भी दी । इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद रविवार को आरोपी 45 वर्षीय धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपी से वारदात के समय छीना गया मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया गया है । आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । उसे आज अदालत में पेश करने के लिए भेजा गया है।