पालमपुर के अंतर्गत दराट से हमला कर चार लोगों को घा#यल कर दिया गया। घटना पालमपुर के समीपवर्ती गांव मैंझा में घटी है। चारों घायलों को नागरिक चिकित्सालय पालमपुर ले जाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में मदन लाल, संतोष कुमारी, रत्नचंद तथा केशव शामिल हैं। चारों एक ही परिवार से हैं तथा हमलावर इसी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के पीछे क्या कारण रहे अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है। डी एस पी लोकेंद्र सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हो बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।