मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए गए बजट में जिला परिषद अध्यक्ष से लेकर पंचायत सदस्यों के मानदेय में बढ़ौतरी की घोषणा की गई है। घाेषणा के अनुसार जिला परिषद अध्यक्ष को 3 हजार की बढ़ौतरी के साथ 15 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। इसी तरह जिला परिषद उपाध्यक्ष को 2 हजार बढ़ौतरी के साथ 10 हजार, सदस्य को 1 हजार की बढ़ौतरी के साथ 6 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। वहीं पंचायत समिति के अध्यक्ष को 2 हजार की बढ़ौतरी के साथ 9 हजार, उपाध्यक्ष को 1500 की बढ़ौतरी के साथ 6500 व सदस्य को 1 हजार की बढ़ाैतरी 5500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। इसके अलावा प्रधान पंचायत को 5550, उपप्रधान 3500 रुपए मिलेंगे जबकि पंचायत सदस्य को प्रति बैठक 300 रुपए प्रदान किए जाएंगे।