हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में एक द#र्दनाक सड़क हा#दसा पेश आया है। यहां चकोली-कंधवारा-हिमगिरि मार्ग पर खड़जोता पंचायत के लाहरा के समीप एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घ#टना में खड़जोता पंचायत के उप प्रधान समेत दो लोगों की मौके पर ही मौ#त हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घ#टना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक लाहरा से ढला की ओर जा रही आल्टो लाहरा जीरो प्वाइंट के समीप खाई में जा गिरी। आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे उन्होंने पुलिस को सूचित किया। लोगों की मदद से घायलों को किहार अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृ#त घोषित कर दिया, जबकि घायल अस्पताल में भर्ती है।