सोलन शहर के विभिन्न हिस्सों में दोपहर 12 बजे तक नहीं उठ रहा कूड़ा, लोग परेशान

Spread the love

सोलन शहर में नगर निगम स्वच्छता को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहा है इसको लेकर विशेष मुहिम भी चलाई जा रही है लेकिन शहर में अधिकतर हिस्सों में दोपहर 12 बजे तक खुले में गंदगी पड़ी रहती है जिसको लेकर लोग भी परेशान है। शहर के विभिन्न क्षेत्र जिनमे जवाहर पार्क के नीचे का क्षेत्र, ठोड़ो ग्राउंड के समीप और माल रोड औऱ चौक बाजार के कुछ क्षेत्र हैं जहां दोपहर 12:00 तक कूड़ा ना उठने के कारण लोगों काफी परेशानी हो रही है वहीं अब गर्मियां शुरू हो चुके ऐसे में गंदगी पड़ी होने से कीटाणु पनप रहे हैं जिस कारण लोगों को बीमारी को खतरा भी सता रहा है।

वहीं जब इसको लेकर नगर निगम की कमिश्नर एकता काप्टा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सोलन शहर में स्वच्छता को बनाए रखना निगम का पहला कार्य है लेकिन 12:00 तक कूड़ा ना उठ पाना निगम के लिए भी एक चुनौती है। उन्होंने कहा कि निगम के पास 12 गाड़ियां है जिसकी मूमेंट वार्ड में रहती है ऐसे में जहां पर कूड़ा नहीं उठ पा रहा है उसको लेकर आगामी समय में रणनीति तैयार करके कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में निगम के हाउस में नंबर आफ व्हीकल बढ़ाने और कर्मचारियों को बढ़ाने पर विचार विमर्श किया जाएगा और सोलन शहर साफ- स्वच्छ कैसे रह सके इसको लेकर सभी वार्ड पार्षदों की राय ली जाएगी। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा भी निगम के कर्मचारी उठाते हैं ऐसे में लोग भी सफाई कर्मचारियों को कूड़ा दें जब वे घर-घर जाकर कूड़ा एकत्र करते हैं।