मेंने कभी गोमांस और लाल मीट का सेवन नहीं किया :कंगना

Spread the love

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं बॉलीवुड एक्टर कंगनारनोट ने PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर उनका नाम लिए बगैर पलटवार किया है। कंगना रनोट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मX ( पूर्व ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने कभी गोमांस और अन्य किसी भी प्रकार के लाल मीट का सेवन नहीं किया।कंगना ने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए आधारहीन अफवाहें फैलाई जा रही है। मैं दशकों से योग और आयुर्वेदिक जीवन शैली की वकालत और प्रचार प्रसार कर रही हूं। मेरे लोग जानते हैं कि वह गौरवान्वित करने वाली हिंदू है । वह कभी भी ऐसा नहीं कर सकती।