मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन को जानकारी दी कि यूक्रेन से 198 छात्र वापिस हिमाचल पहुंच गए है। जबकि 249 अभी भी यूक्रेन व सीमावर्ती क्षेत्रों में हैं। इनमें 53 छात्र खारकीव में फंसे है। परिजनों से अधिकारी मिल रहे है। यूक्रेन में फंसे 86 बच्चों से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है। हवाई उड़ाने बढ़ा दी गई है। भारत सरकार के 4 वरिष्ठ मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाकर छात्रों के सकुशल वापिसी के लिए प्रयासरत है। पीएम मोदी ने दोनों देशों से बातचीत की है।
विधायक आशा कुमारी ने कहा कि जो छात्र कीव, खारकीव व सुमि में फंसे है, उन बच्चों का वहां बाहर निकलना भी मुश्किल है। उन्होंने मांग की कि बच्चों को बॉर्डर तक पहुंचाने के इंतजाम किया जाए। इस पर सीएम ने कहा कि कीव से हिमाचल के सभी बच्चे निकाल दिए है। जबकि खारकीव में 53 बच्चों की जानकारी अभी भी है जो वहां फंसे है। बच्चों को बॉर्डर तक लाने के प्रयास जारी है.