राजकीय वरिष्ठ माधायमिक पाठशाला देओठी मे पढ़ने वाले वेदांश ने नवोदया की परीक्षा पास की जिसके लिए 20 जनवरी को परीक्षा हुई थी। 31 मार्च को रिज़ल्ट आया और वेदांश का चयन नवोदया विद्यालय के लिए हो गया है। इससे पहले वेदांश के भाई का भी जवाहर नवोदया विद्यालय के लिए चयन हुआ था । वेदांश की इस उपलब्धि से वेदांश के माता-पिता बहुत खुश है। सभी अध्यापको,अभिभावकों एस एम सी सदस्यो ने वेदांश के माता-पिता को बधाई दी।