राजकीय उच्च विद्यालय सकोड़ी में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया , बैठक में सर्वप्रथम श्रीमती पूनम शर्मा मुख्याध्यापिका रा० उ० पा० सकोड़ी द्वारा स्कूल प्रबंधन समिति को जो सम्मान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के अंर्तगत प्राप्त हुआ है उसके लिए बहुत-बहुत बधाईयाँ दी गई मुख्याध्यापिका महोदया ने अभिभावकों को बताया कि इस सम्मान को प्राप्त करने मे आप सभी का पूरा सहयोग रहा है। मुख्याध्यापिका द्वारा नौवी कक्षा का परीक्षा परीणाम सुनाया गया और अग्रिम कक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गई महोदया जी ने बच्चों को नशे से दूर, बुरी संगत से दूर और घर पर बच्चों का पढ़ाई के प्रति ध्यान रखने बारे बातचीत की बच्चों के FA-I परीक्षा बारे भी बातचीत की गई।मुख्याध्यापिका महोदया पुनम शर्मा जी द्वारा PM SHRI SCHOOL for Rising INDIA, SCHOOL of ExiLENCE होने के लिए भी अभिभावकों को बहुत – बहुत बधाईयाँ दी गई।शारीरिक शिक्षक श्विशाल ठाकुर द्वारा विद्यांजलि विषय पर विस्तार पूर्वक अभिभावकों से बातचीत की गई बच्चों को समय पर विद्यालय भेजने के लिए और रास्ते में कोई परेशानी न आए के बारे अभिभावकों को सतर्क किया गया।