सब्जी मंडी की दुकान में हुई हजारों रुपये की चोरी में कोटखाई का युवक गिरफ्तार

Spread the love

पुलिस ने गत माह सब्जी मंडी स्थित एक दुकान में हुई सेंधमारी करके 40 हजार रुपये की नकदी उड़ाने के मामले में कोटखाई के भुवाना गांव निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। उससे चुराई गई कुछ नकदी बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि उसी दिन राजीव ने सदर थाने में दुकान से  चोरी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद कोटखाई के भुवाना गांव निवासी 30 वर्षीय मिथुन को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने आरोपी मिथुन से चोरी की गई कुछ नकदी बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि कि आरोपी मिथुन इससे पहले भी चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। जिला शिमला के विभिन्न थानों में उसके विरुद्ध चोरी के पांच से ज़्यादा मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। आज उसे अदालत में पेश करके आगामी पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड का आवेदन किया जाएगा।