हरियाणा में भाजपा विधायक दल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को नया नेता चुना गया है | BJP विधायक दल की मीटिंग में नायब सैनी को नेता चुना गया।विधायक दल की बैठक हरियाणा में BJP और जन नायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूटने और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद हुई थी ।फैसले से पहले ही अनिल विज बैठक छोड़कर अचानक बाहर आ गए। सूत्रों ने बताया कि नेता के नाम को लेकर विज सहमत नहीं हैं। शाम 5बजे राजभवन में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा । डिप्टी सीएम का पद पर जाट चेहरे को दिया जा सकता है।