जिला परिषद सदस्यों ने किया बहिष्कार, अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी

Spread the love

सोलन। जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का सदस्यों ने उच्चाधिकारियों के नदारद रहने पर बहिष्कार कर दिया। सदस्यों ने बैठक में जैसे ही मुदों पर चर्चा शुरू की वैसे ही उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। इसके बाद सदस्यों ने जानकारी ली तो कई विभागों के उच्चाधिकारियों के न आने के बारे में पता चला। ऐसा होने पर सभी सदस्य बैठक से उठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। करीब 15 मिनट तक बैठक हॉल के बाहर नारेबाजी हुई। जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक काफी हंगामेदार होने की संभावना थी। वहीं यह बैठक काफी अहम भी मानी जा रही है। क्योंकि आगामी दिनों में अब आचार संहिता भी लगने वाली है।

अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि कई बार बैठक से अधिकारी नदारद रहते है। मजबूरी में इस बार बैठक का बहिष्कार करना पड़ा है। आगामी बैठक को लेकर सदस्यों से बातचीत की जा रही है।

अमर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला का यह सबसे बड़ा सदन है और सदस्य यहां पर लोगों की समस्या लेकर आते है। तीन माह बाद यह बैठक होती है। अगर वैठक में विभाग के अधिकारी नहीं आते है तो तीन माह तक समस्या हल नहीं होती है। अधिकारी बैठक को हल्के में लेते है।

मनोज वर्मा ने कहा कि बैठक में एक तरह से खाना पूर्ति विभाग के अधिकारी कर रहे है। सदन की गरिमा को अवसर नहीं समझ रहे और कार्य भी नहीं हो पा रहे है।

आशा परिहार ने कहा कि जब से जिला परिषद बनी है तब से अधिकारी टाल मटोल कर रहे है।