सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने जिला क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में नौनिहालों को पोलियो ड्राप पिलाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिला में 275 बूथों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा 0 से 5 साल के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि जिला में पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक पोलियो बूथ पर चार कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था। इस अभियान में जिला के लगभग 1200 कर्मचारियों व अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।जिला में शाम तक 29631 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई। इस अभियान को सफल बनाए जाने के लिए अगले 2 दिन घर घर जाकर छूटे बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी ताकि जिले के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।