माता बाघेश्वरी का हजारों साल पुराना 8 मंजिला मंदिर जलकर राख

Spread the love

 राजगढ़ व ठियोग विकास खंड की सीमा पर ग्राम पंचायत कुठार में स्थित माता बाघेश्वरी का हजारों साल पुराना आठ मंजिला मंदिर जल कर राख हो गया है।

मंदिर के पुजारी देवीदास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर का इतिहास पांडवों से जुड़ा है।

 पांडवकालीन मंदिर में देवी-देवताओं की लगभग साढ़े तीन सौ मूर्तियां स्थापित हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर राजगढ़ की ग्राम पंचायत कोटी पधोग व माटल बखोग के साथ-साथ ठियोग विकास खंड की कुठार व टिक्कर पंचायत के लोगों की आस्था का केंद्र भी है। मौके पर पंहुची पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीमों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।