हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला बीती शाम सिरमौर के मुख्यालय नाहन पहुंचे। इस दौरान सर्किट हाउस में रोटरी क्लब संगिनी की अध्यक्षा डॉ ममता जैन ने राज्यपाल से मुलाकात की। इस मौके पर क्लब ने राज्यपाल का स्वागत किया साथ ही क्लब की गतिविधियों के बारे में राज्यपाल को अवगत करवाया।क्लब के अध्यक्ष डॉ ममता जैन ने कहा कि राज्यपाल से मुलाकात बेहद सकारात्मक रही। राज्यपाल द्वारा क्लब की गतिविधियों की प्रशंसा की गई। इस दौरान रोटरी इंटरनेशनल 3080 के पूर्व सहायक गवर्नर मनीष जैन भी मौजूद रहे। आपको बता दे कि रोटरी क्लब संगिनी द्वारा शहर में सामाजिक गतिविधियों को बेहतर तरीके से संचालित किया जाता है। इसके अलावा क्लब द्वारा गरीब बच्चों के उपचार में भी अहम भूमिका निभाई जाती है।