किन्नौर जिला की निचार पंचायत के वन विश्राम गृह उरनी में आयोजित किया गया विभागीय जागरूकता शिविर
किन्नौर जिला के निचार पंचायत के वन विश्राम गृह उरनी में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित संयुक्त रूप से एक विभागीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत उरनी, मीरू व यूला के 87 लोगों ने भाग लिया जिसमें 40 महिलाएं व 47 पुरूषों ने भाग लिया।
शिविर में उद्यान विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुसूचित जाति व जनजाति निगम, खाद्य, नागरिक एवं आपूर्ति विभाग तथा लीड बैंक किन्नौर से आए अधिकारियों ने उनके संबंधित विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया।