सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत सोलन के नौणी में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल
इस दौरान जिला स्तर के सभी अधिकारियों भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम भाजपा सरकार के जनमंच से बिल्कुल अलग है। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में धाम नहीं है, चाय-पानी का इंतजाम भी स्थानीय लोग ही कर रहे है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मकसद कांग्रेस सरकार की एक साल की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाना है। शांडिल ने कहा कि बीते एक साल के केंद्र सरकार प्रदेश सरकार से सौतेला व्यवहार कर रही है। आपदा के समय न केंद्र सरकार ने सहयोग दिया न प्रदेश भाजपा ने साथ।