प्रणव चौहान व दिनेश कुमार को पुलिस विभाग में बेहतरीन कार्यशैली के लिए किया गया सम्मानित

Spread the love

सोलन पुलिस को यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि 24 नवम्बर को ज़िला सोलन में कार्यरत प्रणव चौहान (पुलिस उप-अधीक्षक परवाणु) व दिनेश कुमार (हवलदार SIU सोलन) को कर्तव्य-निष्ठता एवं कार्य-दक्षता का परिचय देने और पुलिस विभाग में बेहतरीन कार्यशैली के लिए  पुलिस मुख्यालय हिमाचल प्रदेश में सम्मानित किया गया । इन्हें General Officer Commanding-in-Chief ARTRAC Shimla – लेफ़्टिनेंट जनरल  श्री एस.एस महाल द्वारा, गत वर्ष भारी वर्षा के कारण हुई आपदा में उत्कृष्ट सेवा देने व नशा माफिया के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने के लिए सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं प्रशस्ति बैज दिया गया ।

     

सोलन पुलिस इन दोनों अधिकारियों और इनकी टीम को बधाई देती है।