कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे पर जौहल में सोमवार रात पंजाब रोडवेज की बस और एक कार में टक्कर हुई है। टक्कर के चलते कार चालक की मौत हो गई है। घायल को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्ट्ररों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंजाब के निवासी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि रात को बस की तेज रफ्तार के चलते कार काफी दूरी तक स्किड होकर चली गई। इस तरह के हादसे पहले भी कुल्लू-मनाली हाईवे पर हो चुके हैं।एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।