प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज सोलन के प्रवास पर

Spread the love

प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज सोलन के प्रवास पर जहां वो उपायुक्त कार्यालय सोलन में ज़िला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे है। बैठक में जिलाधीश सोलन मनमोहन शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद है। राज्यपाल सभी अधिकारियों से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का फीड बैक ले रहे है
आपदा के बावजूद सभी अधिकारी अच्छा काम कर रहे है। बहुत से काम हुए है कुछ रह गए है। केंद्र सरकार ने पूरा बजट कामों के लिए दिया है अगर राज्य सरकार ने अपना अंशदान नही दिया तो वो भी देंगे ताकि काम जल्द हो सके। उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसा मौहाल नही बना कि मेरा विरोध हो । अधिकारी तीव्रता से काम करते है मैं किसी विवाद को लेकर यहां नही आया है। अभी तक किसी भी तरह का कोई विवाद नही हुआ है आने वाले दिनों में क्या होगा ये मैं कह नहीं सकता। लेकिन मैं हमेशा विवाद से बचता हु। उन्होंने कहा कि अब विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए नशा मैं न होने का शपथ पत्र देना होगा। उन्होंने कहा कि प्यार से और दुत्कार से हर तरह से नशे को हिमाचल से दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन की चिंता बहुत बड़ी है जिसको लेकर मुख्यमंत्री भी अपनी चिंता जता चुके है। उन्होंने दवा के सैंपल फेल होने पर कहा की ये तो बताया जाता है की दवा के सैंपल फेल हुए है पर किस कंपनी के ये नही बताया जाता। अब ये भी बताना होगा ताकि कम्पनी पर भी कार्रवाई हो सके