कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (किप्स) सनवारा में सी.बी.एस.ई. की पाँच दिवसीय अंडर 19 गर्ल्स नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन,कुल चार टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुँची। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश की कुल 36 टीमें भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गए क़्वार्टर फ़ाइनल मैचों में निसान अकादमी मुक्तसर ने एम.एच. पब्लिक स्कूल, दादरी को 3-0 से पराजित किया।
अन्य मैच में विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुवा ने श्री विघ्नेश विद्यालय एस.एस.स्कूल कूथुर 3-0 से हराया तथा मिलेनियम नेशनल स्कूल पुणे ने जी.डी. गोइंका सिलीगुड़ी को 3-0 से शिकस्त दी, वहीं सेंट्रल एकेडमी एस.एस स्कूल राजस्थान ने भी श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल को 3-0 से मात देकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र प्रसाद व उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने प्रतियोगिता से बाहर होने वाली टीमों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए, उनका मनोबल बढ़ाया तथा खेल और शिक्षा के क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा सेमी फ़ाइनल में पहुँची टीमों को आने वाले मैचों को खेलने के लिए प्रोत्साहित किया ।