रनदीप पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार में वितरण का आयोजन किया गया। जिसके मुख्यातिथि फादर सुनीलं लाल रहे। समारोह में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समारोह में सरस्वती वंदना,देश भक्ति गीत, नाटक और हिमाचली नाटी से अभिभावकों समेत मुख्यतिथि का मनमोह लिया।
जिसमे सोश्ल मीडिया (social media) लघु नाटिका मुख्य रही जिसमे बच्चो ने नाटिका केमाध्यम से सोश्ल मीडिया के प्रभाव व दुषप्रभाव के बारे मे जागरूक किया । कार्तिक को एकलव्य पुरस्कार भी मिला । प्रधानाचार्या तरुण सिंह और फादर सुनीलं लाल ने उनके
उज्जवल भविष्य की कामना दी।