Spread the love

 गोवा में चल रही 37वीं राष्ट्रीय एथलैटिक्स चैंपियनशिप की 5 हजार मीटर दौड़ स्पर्धा में भी चंबा की सीमा ने स्वर्ण पदक हासिल करके हिमाचल का नाम रोशन किया है। इससे पहले 33.20 सेकेंड में 10हजार मीटर दौड़ में सीमा ने स्वर्ण पदक जीता था। इस प्रतियोगिता में अब सीमा के नाम दो गोल्ड हो चुके हैं। इससे पूर्व भी राष्ट्रीय स्तरपर सीमा अपने नाम कई खिताब कर चुकी हैं। सीमा चंवा जिले की ग्राम पंचायत झुलाड़ा के गांव रेटा की सामान्य परिवार से संबंध रखती हैं। सीमा ने जीत का श्रेय परिजनों और कोच को दिया। इस साल में सीमा का यह चौथा मेडल है। होनहार धाविका ने नेशनल लेवल पर तीन गोल्ड ओर एक सिल्वर पदक हासिल किया है।

सीमा ने पिछले साल गुजरात में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 5000 मीटर में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। वहीं पिछले माह बेंगलुरु में आयोजित हुई इसी दौड़ प्रतिस्पर्धा में भी दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल जीता था, बुधवार को उसने अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर 5000 मीटर दौड़ स्पर्धा राष्ट्रीय चैंपियन बनकर गोल्ड मेडल जीता है।