हिंसा पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं के लिए कामकाजी महिला छात्रावास में बनाया गया वन स्टाॅप सैंटर

Spread the love

बिलासपुर 17 मई – जिला कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही छत के नीचे एकीकृत समर्थन और सहायता प्रदान करने के लिए जिला बिलासपुर के कामकाजी महिला छात्रावास भवन में वन स्टाॅप सैंटर स्थापित किया गया है।


उन्होंने बताया कि वन स्टाॅप सैंटर में हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को पुलिस सहायता, चिकित्सा सहायता, मनावैज्ञानिक एवं सामाजिक परामर्श कानूनी सहायता तथा 5 दिनों के लिए अस्थाई आवास सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।

उन्होंने बताया कि केन्द्र परामर्श सेवाओं के साथ 24х7 खुला रहता है। उन्होंने बताया कि मुसीबत के समय निम्नलिखित हैल्पलाईन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि वन स्टाॅप सैंटर बिलासपुर सम्पर्क नम्बर 86289-24651, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय सम्पर्क नम्बर 01978-221514, मोबाईल नम्बर 70182-29430, केन्द्र संस्थापक बंदना शर्मा 94183-44993 तथा नोडल अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर 94184-79781, बाल विकास परियोजना अधिकारी घुमारवीं 79730-09912 तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी 94181-31872 पर सम्पर्क कर सकते है।