शामती बाईपास पर बीती रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार हादसा बीती रात करीब साढ़े आठ बजे पेश आया, जब कार (HP 07E-8819) शामती बाई पास की ओर से शमलेच बाई पास की तरफ जा रही थी। इसी दौरान शामती बाईपास पर कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो पाया कि कार चालक खड्ड में अचेत अवस्था में पड़ा था। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सड़क तक लाया गया। 108 एम्बुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी गौरव सिंह ने पुष्टि करते बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान पंकज पुत्र मनसा राम निवासी लक्ष्मी निवास शक्ति नगर जौणाजी रोड़ के रूप में हुई है। मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।