क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सोलन की बैठक 13 सितम्बर, 2023 को हिमाचल प्रदेश परिवहन निदेशालय शिमला-4 में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आज यहां कार्यकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन कविता ठाकुर ने दी।
कार्यकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि बैठक 13 सितम्बर, 2023 को प्रातः 10.30 बजे आरम्भ होगी।
उन्होंने सभी सम्बन्धित व्यक्तियों से आग्रह किया कि ऐसे सभी आवेदन पत्र जिनमें क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण का निर्णय आवश्यक है को 05 सितम्बर, 2023 तक सभी आवश्यक दस्तावेज़ों सहित क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सोलन के कार्यालय में जमा करवाएं।
उन्होंने कहा कि 05 सितम्बर, 2023 के उपरांत प्राप्त आवेदनों तथा अधूरे आवेदन पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।