फिर मशीन तोड़कर 70 हजार कैश चुराया; 2 नाबालिगों ने पहले CCTV तोड़े,बिहार के रहने वाले

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के सुन्नी में 2 चोरों ने HDFC बैंक के ATM में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी करने वाले दोनों नाबालिग बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस के अनुसार, चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले ATM रूम में लगे CCTV कैमरे तोड़े। इसके बाद ATM मशीन तोड़कर लगभग 70 हजार रुपए की नकदी उड़ा ले गए, लेकिन चोरी की यह घटना एक अन्य CCTV में कैद हो गई है।

चोरी करने वाले दोनों आरोपी बिहार के बताए जा रहे हैं। इनके परिजन सुन्नी में दिहाड़ी करते हैं। पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड नरेंद्र कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत के अनुसार, रविवार सुबह जब उसने ATM का दरवाजा खोला तो ATM मशीन और CCTV कैमरा टूटे देखे। इसकी सूचना उन्होंने बैंक के सीनियर अधिकारियों को दी। चोरी की वारदात साथ में लगे दूसरे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस अधीक्षक (SP) शिमला शिमला संजय गांधी ने बताया कि ATM में चोरी करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। दोनों नाबालिग हैं।