प्रदेश में हुए सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ अब विभिन्न निगमों व बोर्डों के अध्यक्षों व निदेशकों के पदों पर चुनावी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। शनिवार को हिमफेड के जिला सोलन के निदेशक के चुनाव हिमफेड के कार्यालय में संपन्न हुए। राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ सीमित सोलन जोन के निदेशक मंडल के चुनाव में कुल 67 सदस्यों में सभी सदस्यों ने चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया। चुनाव में तीन प्रत्याशी निदेशक पद के लिए चुनावी मैदान में थे, जिसमें भाजपा समर्थित धर्मसिंह (तन्नु) को 24 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस समर्थित मोहन मेहता को 37 मत प्राप्त हुए। जबकि पीसी कश्यप को 6 वोट ही हासिल हुए। अब मोहन मेहता सोलन ज़ोन के निदेशक बन गए है और उन्होने 13 वोट से जीत हासिल की। आने वाले दिनों मे अब निदेशक चैयरमैन को चुनेंगे।