दुनियाभर में मशहूर पर्यटन नगरी मनाली में क़ुदरत ने सब तहस-नहस कर दिया है। जान व माल दोनों को भारी नुकसान हुआ। जन जीवन जैसे जैसे सामान्य हो रहा है, तबाही के निशान उतने ज्यादा नजर आ रहे है कुल्लू से मनाली बीच कई जगह सड़कों का नामों निशान तक मिट गया है। होटल और मकान बह गए। मनाली में जगह-जगह कीचड़ से लतपत व क्षतिग्रस्त गाड़ियां मिल रही है, जो लोगों को बार बार याद दिला रही है कि आपदा कितनी भयावह थी।