हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के उपमंडल के तहत रानीताल के नजदीक बाथू पुल के पास ढुंढनी के बाग में बाइक गिरने से एक युवक की मौत हो गई।हादसे में एक अन्य बाइक सवार युवक घायल हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार शुभम निवासी समेला अपनी बाइक पर बारात में जा रहा था कि रास्ते में ढुंढनी के बाग के पास उसकी बाइक स्किड हो गई।
बाइक गिरने से शुभम का सिर सड़क किनारे पड़े पत्थर से जा टकराया और उसके पीछे दूसरी बाइक पर चल रहा एक और युवक भी बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका।उसकी बाइक शुभम पर चढ़ गई।इससे शुभम को और ज्यादा चोट लगी। दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां शुभम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं दूसरे युवक का टांडा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है और शुभम के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।