मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार मंदिर न्यास श्री लक्ष्मी नारायण हरि सिंह यादव ने बताया कि इस वर्ष मनाए जाने वाले धार्मिक उत्सव/पर्व के आयोजन हेतु कथावाचक के अतिरिक्त आवश्यक वस्तुओं जैसे टैंट, साउंड सिस्टम, अनाउंसमेंट, बैंड पार्टी, ढोली (शोभा यात्रा के लिए), ट्रैक्टर (शोभा यात्रा के लिए) मंदिर की सजावट के लिए सामग्री जैसे फुल, हार आदि व धाम लंगर के लिए बर्तन आदि के लिए निविदाएं अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि इच्छुक निविदादाता से 20 फरवरी तक अपनी निविदाएं सामग्री के साइज व क्वालिटी सहित मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें।