बास्केटबॉल में एचपी का प्रतिनिधित्व करेंगी हरसिमरन

Spread the love

पाइनग्रोव स्कूल की छात्रा हरसिमरन कौर को इंदौर में नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए अंडर-17 के लिए चुना गया है। उन्होंने इससे पहले जुलाई 2022 में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करने वाले अंडर-19 राज्य स्तरीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट के लिए चयन किया था।

हरसिमरन कौर  वीरेंद्र सिंह की बेटी हैं, जो शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन में उप निदेशक संचालन के रूप में कार्यरत हैं। वे बचपन से ही कोच विनय अत्री के सानिध्य में बास्केटबॉल खेल रही थीं।