सोलन में 12 दिसंबर को इन क्षेत्रों में रहेगा Power Cut…

Spread the love

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लि. के विद्युत उपमण्डल सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 दिसम्बर, 2022 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि  इस दौरान प्रातः 10.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक एचआरटीसी वर्कशाप, कोनार्क होटल, बंसल रोड़, सूर्य किरण कालोनी, हाउसिंग बोर्ड बसाल, जराश, कालाघाट, धरोट, शल्हुमना-आजी, डांगरी, गरा और इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

राहुल वर्मा ने बताया कि 12 दिसंबर को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक एनआरसीएम, करोल बिहार, बेर पानी, बेर गांव, शेर खास, फोरेस्ट कालोनी, चंबाघाट चैक, हिमालयन पाइप, शिल्ली, फशकना, अश्वनी खड्ड, खहलोग, डोल-का-जुब्बड़, बजलोग, जौणाजी, मशीवर, दामकड़ी, कोटला और उसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।