इस अवसर पर रेड रिबन क्लब के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष की महक ने प्रथम, बीएससी तृतीय वर्ष की सुजान मेहता ने द्वितीय तथा बीएससी द्वितीय वर्ष की शीतल ने तृतीय पुरस्कार जीता।
भाषण प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की अनुष्का ने प्रथम, बीएससी तृतीय वर्ष की कृष्णा ने द्वितीय तथा बीएससी तृतीय वर्ष की निष्ठा ने तृतीय पुरस्कार जीता। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. रीता शर्मा, डॉ. राजेंद्र वर्मा, डॉ. ललित गुलेरिया, डॉ. चमन शर्मा, डॉ नेक राम, डॉ. प्रेम प्रकाश नेगी, प्रो. सोहन नेगी, प्रो. अंकुर सूद, डॉ. मंजू ठाकुर, प्रो. आरती नेगी उपस्थित थे।