जोगिंद्रनगर गांधी वाटिका के सौंदर्यकरण का कार्य शुरू, वाटिका में बनेगा सेल्फी प्वांइट

Spread the love

जोगिंद्रनगर की गांधी वाटिका के लिये 30 लाख रूपये के बजट का प्रावधान किया गया है। जिससे गांधी वाटिका को नया रंग रूप मिलेगा। नगर परिषद के वार्ड चार में बनी गांधी वाटिका के नये रूप के लिए पार्षद शीखा ने बताया कि इसका काम बड़ी जोर-शोर से शुरू हो गया है। वाटिका में अब नये झूले में जोड़े जाएंगे तो वहीं रंग-बिरंगा फाउंटेंन भी स्थापित होगा। शहर के बुजुर्ग व अन्य लोगों को बैठने की उचित व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया है वहीं जो गांधी की प्रतिमा भी नये रूप की स्थापित की जाएगी। जिन बुजुर्गों को सीढ़ियां चढ़ने या उतरने में कठिनाई होती है उनके लिये नया रैंप भी बनाया जा रहा है तथा जो नये गेट के साथ स्थापित होगा।

वाटिका की सीढ़ियों में ग्रेनाईट तथा प्रतिमा के साथ चमचमाता मार्वल बिछाने के काम जोरों से लगा हुआ है। शीखा ने बताया कि वाटिका में सेल्फी प्वांईट भी बनाया जाएगा जिससे लोगों को जोगिंद्रनगर की याद हमेशा तक रहेगी। शीखा ने बताया कि इस वाटिका के लिये उन्होंने बहुत मेहनत की है तथा अब किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तथा शीघ्र ही वाटिाका का नया स्वरूप लोगों को देखने को मिलेगा।