हिमाचल में दुर्घटनाग्रस्त हुई पंजाब के पर्यटकों की बस, 15 जख्मी

Spread the love

जिला में होटल सागर व्यू के पास शुक्रवार सुबह पंजाब नंबर की एक लग्जरी बस (PB 01C-9972) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 40 यात्रियों में से 15 को गंभीर चोटें लगने की जानकारी मिली है।बताया जा रहा है कि यह बस मनाली से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी कि होटल के समीप मोड़ पर अचानक पलट गई। वहीं घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।