पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर आईपीएससी अंडर-19 गर्ल्स सॉकर टूर्नामेंट 2022 की मेज़बानी के लिए बेहद उत्साहित एवं तैयार है |विद्यालय परिवार सोलन जिला उपायुक्त श्रीमति कृतिका कुल्हारी (आईएएस) द्वारा 04-10 -2022 को बतौर मुख्य अतिथि आने का निमंत्र्ण स्वीकारने हेतु उनका हार्दिक आभारी है | समापन समारोह में ब्रिगेडियरआर.एस. राणा, कमांड14 जीटीसी सुबाथु को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करने का सौभाग्य भी विद्यालय को प्राप्त हुआ है | दीर्घकालीन कोविड महामारी के पश्चात धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य होता चला जा रहा है जो कि एक बोर्डिंग स्कूल के लिए दिन के स्कूलों से काफी अधिक चुनौतिपूर्ण होता है |
दिनांक 25-09-2022 को पाइनग्रोव स्कूल नें वैश्विक सुविधाओं से भरपूर अन्तरंग खेल परिसर का लोकार्पण किया जिसमें हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण एवम् आयुष मंत्री डॉ० राजीव सहजल एवं अनेक अन्य मंत्रीगणों व् प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की | इसके पश्चात अब राष्ट्रीय स्तर की आईपीएससी अंडर-19 गर्ल्स सॉकर टूर्नामेंट 2022 प्रतियोगिता की मेज़बानी इस सफ़र को ज़ारी रखती है |
देश के 12 प्रतिष्ठित स्कूलों की लगभग 230 उत्साही अंडर-19 लड़कियां अपने विद्यालय के अध्यापकों के साथ आईपीएससी सॉकर के पावर पैक्ड मैचों में भाग लेंगी। इनमें बिड़ला बालिका विद्यापीठ-पिलानी, डेली कॉलेज-इंदौर, डीपीएस-मथुरा रोड़, डीपीएस-आर.के. पुरम, मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल-अजमेर, मॉडर्न स्कूल- नई दिल्ली, मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स-राय, ताशी नामग्याल अकादमी-गंगटोक, द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल-इंदौर, द लॉरेंस स्कूल-सनावर, द सागर स्कूल-अलवर और मेज़बान स्कूल-पाइनग्रोव स्कूल-सोलनशामिल हैं |
पाइनग्रोव स्कूल में प्रत्येक प्रतिभागी विद्यालय के लिए निर्धारित लायज़न ऑफिसर्स मेहमानों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयारऔर उत्सुक हैं। उनके भोजन, रहने और आराम की पूरी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। उत्सुकता बढ़ रही है और काँटे की टक्कर के मुकाबलों का रहस्य उजागर होना शेष है | फिलहाल समाचार लिखने तक डेली कॉलेज इंदोर एवं एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल-इंदौर, दो टीम्स पाइनग्रोव स्कूल के परिसर में पहुँच चुकी है, उनका पंजीकरण एवं अन्य औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं |
शेष टीम्स कल 04-10-2022 को दोपहरतक पहुँच जाएँगी, दोपहर बाद इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा एवं पाइनग्रोव स्कूल की स्पोर्ट्स फील्ड “अरीना” की दूधिया रोशनी में खेलों के महाकुम्भ का आगाज़ हो जाएगा | देखें कौन सा राज्य विजयश्री का वरण करता है | सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ |