कल से सोलन में होगा रामलीला का मंचन

Spread the love

श्री जगदम्बा रामलीला मंडल का 40 वां रामलीला मंचन 24 सितम्बर से गंज बजार सोलन मे मंडल निर्देशक हरीश मरवाह (अंजु) व राकेश अग्रवाल के निर्देशन मे शुरू होने जा रहा है । निर्देशक हरीश मरवाह ने कहा की मंडल की स्थापना 1982 मे हुई थी इसमे स्वर्गीय किशन अग्रवाल, पवन गुप्ता, हुकम चंद कौशल,राजेंदर पम्पी,अजय मितिल,महेंदर गुलाटी,भूषण विग,सुनील भट्टू, का सहयोग मिलता रहा इन सभी सम्मानित सदस्यो को मंडल नमन करता है।पिछले दो सालो से आज तक भारत मे जीतने भी मंच व फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारो, गायको व मंडल से जुडे सदस्यो का स्वर्गवास हुआ है उन सब को मंडल नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता है।हरीश मरवाह ने बताया की मंचन मे 60 के करीब छोटे बडे युवक कलाकार मंचन मे भाग लेगे।

              

कुलदीप रावत राम, बजिंद्र शर्मा लक्ष्मण, अमित शर्मा सीता, प्रदीप शर्मा हनुमान, बाकुं शर्मा दश रत, राकेश अग्रवाल जनक , मुकेश शर्मा रावण ,सचिन वर्मा मेघनाद, भूपेंद्र शर्मा भविष्न ,साहि ल मारवा मारीच , मनीष मारवा बाली, सुमित खन्ना सुग्रीव, दीपक ताड़का ,बाबू कोशल्या , चीनू सुमित्रा , सुमित शर्मा केकई ,जय कामेडियन का रोल अदा करेगै।शनिवार 24 सितम्बर -स्टेज पूजन. प्रातः 11 बजे ,नगर शोभा यात्रा 3.00 बजे से रविवार 25 सितम्बर- श्री राम लीला शुभ आरम्भ रात्रि 8.00 से बुधवार 5 अक्टूबर – दशहरे की झांकिया 3.00 बजे से , राज तिलक एवं पारितोषक वितरण रात्रि 9.00 बजे प्रधान मुकेश गुप्ता ने कहा की कोरोना काल के कारण दो वर्षो तक रामलीला का मंचन नही हो पाया इस बार फिर से रामलीला का मंचन शुरू हो रहा है राामलीला के लिए सोलन जिला प्रशासन,नगरनिगम, विधुत विभाग, शिव दयाल ट्रस्ट, सनातन धर्म सभा,सोलन के उघोगपति और व्यापारीयो और अन्य शहर की समाजिक व धार्मिक व समाजिक संस्थानों के भरपूर सहयोग से होने जा रहा है। श्री जगदम्बा रामलीला मंडल सोलन के प्रधान सहित सभी सदस्य जनता से अहवान करते है की अगर कोई कलाकार रामलीला के मंच पर अपनी काला का प्रदर्शन करना चाहता है व मंडल को सहयोग करना चहता है तो वह मंडल के पदाधिकारीयो से संपर्क कर सकता है।