9 सितंबर से चंबा प्रवास पर होंगी राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी

Spread the love

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी 9 सितंबर से चंबा प्रवास पर होंगी । विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यसभा सांसद 9 सितंबर को दोपहर 1 बजे चंबा पहुंचेगी उनका रात्रि ठहराव चंबा में रहेगा । 10 सितंबर को वे विधानसभा क्षेत्र चुराह के प्रवास पर रहेंगी दोपहर पश्चात इंदु गोस्वामी भरमौर रवाना होंगी। 11 सितंबर को वे विधानसभा क्षेत्र भरमौर में रहेंगी। 12 सितंबर को राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी दोपहर बाद बैजनाथ को रवाना होंगी ।