9 फरवरी को सोलन शहर के विभिन्न हिस्सों में सुबह 11 बजे से शाम 3.20 मिनट तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी के अनुसार इस दौरान आनंद कंपलेक्स,ITI हॉस्टल,हरी भवन ऑपोजिट ITI,पराशर कंपलेक्स,अग्रवाल मेडिकल स्टोर,आईस स्पाइस होटल मॉल रोड फ्रॉम मेयर कंपलेक्स टू सेंट्रल लाइब्रेरी और इसके आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बात रहेगी। वहीं इस दौरान सुबह 11 बजे से 11:25 मिंट तक और शाम को 3 बजे से 3:20 मिंट तक अमर होटल वेदांता मॉल, हिमानी होटल,डिस्ट्रिक्ट कोर्ट,सनी साइड स्वराज भवन, संजीवनी हॉस्पिटल्स अमित अपार्टमेंट और इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।