70 दिन बाद कालका सोलन पटरी पर दौड़ी रेल,शिमला पहूँचने मे अभी लगेगा समय

Spread the love

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर आज 20 सितंबर से दो स्पेशल ट्रेनें कालका से सोलन तक चलनी शुरू हो चुकी है, इससे पहले कालका से कोटी तक ट्रेन चल रही थी। लेकिन अब 70 दिन बाद यात्रियों को लेकर ट्रेनें हिमाचल की ओर आएगी। लेकिन आज सुबह जो ट्रेन सोलन पहुंची है उसमें सिर्फ 10-15 यात्री ही पहुँचे थे, उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही शिमला तक ट्रैक बहाल हो जाएगा,और हिमाचल की वादियों का सुहाना सफर ट्रेन के माध्यम से फिर से शुरू होगा। बता दें कि इससे पहले सोमवार और मंगलवार को रेलवे विभाग ने ट्रैक पर मालगाड़ी को चलाया था। मालगाड़ी के सफल ट्रायल के बाद बोर्ड ने ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। कालका से कुमारहट्टी तक मालगाड़ी के जरिये ट्रायल किया गया है। यह ट्रेनें जुलाई माह में हुई बारिश के बाद ट्रैक के खराब होने के बाद हुई थी। जानकारी के मुताबिक 04506 ट्रेन सुबह 04:30 पर सोलन के लिए चलेगी। ट्रेन करीब 7:15 बजे सोलन पहुंचेगी। यह ट्रेन सोलन से सुबह 9:10 बजे चलकर 11:55 बजे कालका पहुंचेगी। जबकि दूसरी 04516 ट्रेन 12:10 बजे कालका से चलेगी और दोपहर 2:55 बजे सोलन पहुंचेगी। ट्रेन शाम को 05:00 बजे सोलन से चलकर शाम को 7:45 बजे कालका पहुंचेगी।